
विराट कोहली भले ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए हों, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की नजर में भारतीय टीम का यह कप्तान लीजेंड बनने के करीब है। विराट कोहली ने अपने टेस्ट (जून, 2011) और वनडे (अगस्त, 2008) कॅरियर की शुरुआत धोनी की कप्तानी में ही की थी। यहां एक कार्यक्रम में धोनी ने कहा, 'वे (कोहली) सर्वश्रेष्ठ हैं और पहले से ही उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां से वे लीजेंड बनने के करीब हैं। इसलिए मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। वे जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों में हर देश में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वह लाजवाब है। वे टीम को आगे लेकर जा रहे हैं। आप एक नेतृत्वकर्ता से यही तो चाहते हैं। इसलिए मेरी उनको शुभकामनाएं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/virat-kohli-is-already-close-to-being-a-legend-mahendra-singh-dhoni-5933227.html
0 Comments: