अंडर-19 क्रिकेट: भारत ने श्रीलंका को 135 रन से हराया, 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की

भारत ने यहां मंगलवार को ताइरोने फर्नाडो स्टेडियम में चौथे युवा वनडे में मेजबान टीम को 135 रन से हराकर 5 मैच की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने देवदत्त पडिकल (71), कप्तान आर्यन जुयाल (60) और यश राठौड़ (56) के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट पर 278 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के लिए अविस्का लक्षण और संदन मेंडिस ने 2-2 विकेट लिए, जबकि विजयकुमार और दुल्शन 1-1 खिलाड़ी को पवेलियन भेजने में सफल रहे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/under-19-cricket-india-level-series-with-big-win-in-4th-youth-odi-5933340.html

0 Comments: