न्यूजर्सी में स्टोर में घुसकर एक सिख की हत्या, अमेरिका में अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले का तीन हफ्ते में तीसरा मामला

अमेरिका के न्यूजर्सी में दुकान में घुसकर एक सिख तरलोक सिंह की हत्या कर दी गई। अमेरिका में बीते तीन हफ्ते में ये तीसरा मामला है जब अल्पसंख्यक सिख समुदाय को निशाना बनाया गया है। तरलोक को उनके कजिन ने गुरुवार को दुकान में मृत देखा। उनके सीने चाकू भोंका गया गया था। एक न्यूज रिपोर्ट में एसेक्स काउंटी के प्रॉसिक्यूटर ने मामले को हत्या बताया। मर्डर की क्या वजह है, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/sikh-man-stabbed-to-death-at-his-store-in-us-5939578.html

Related Posts:

0 Comments: