100 करोड़ के अवैध संपत्ति के मालिक आईपीएस मयंक जैन की सेवा समाप्त, आदेश जारी

लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद से ही निलंबित चल रहे मप्र के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मयंक जैन को भारत सरकार ने सेवा से पृथक कर दिया है। मई 2014 में लोकायुक्त की उज्जैन टीम ने उनके भोपाल, इंदौर और रीवा स्थित निवास पर छापा मारा था। इस कार्रवाई में मयंक जैन के पास लगभग 100 करोड़ की सम्पत्ति मिली थी। इसके बाद ही सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/ips-mayank-jain-compulsory-retirement-by-india-government-5939580.html

0 Comments: