
स्कूल शिक्षा पर आधारित मशहूर किताब 'तोत्तो-चान' पर नाटक का मंचन प्रशासन अकादमी में शाम 06:00 बजे से किया जाएगा। विहान संस्था ने इस नाटक का निर्देशन सौरभ अनंत ने किया। मंच पर एक अजीबो-गरीब स्कूल दिखाया जाएगा, जो रेल की पुरानी और खराब हो चुकी बोगियों में लगता है। लेकिन, यहां पढ़ने-पढ़ाने का तरीका रोचक और दिलचस्प है। बच्चे खेल-खेल में जीवन के वे ज्ञान को समझते हैं, जो शायद रटाकर नहीं समझाए जा
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/today-in-the-city-drama-toto-chan-5928502.html
0 Comments: