पुलिस थाने से 250 मीटर दूर स्थित ATM से 5 लाख रुपए चोरी

खजूरी थाना से करीब 250 मीटर दूर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चोर पांच लाख रुपए चुरा ले गए। घटना मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात की बताई जा रही है। चोरी की सूचना पुलिस को आज सुबह मिली। एटीएम न तो कैमरा लगा था और ना ही यहां सुरक्षा गार्ड ही तैनात था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/5-lakh-theft-in-union-bank-atm-5928793.html

0 Comments: