
चीन के एक रेस्टोरेंट में ऑर्डर लेने, खाना सर्व करने और बिल देने का काम रोबोट करते हैं। इसका फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। उनके खर्च में 75% की कमी आई।दरअसल, यहां पहले दो लोगों के खाने का खर्च करीब 300-400 यूआन (3300-4400 रुपए) आता था। रोबोट सिस्टम लागू होने के बाद रेस्टोरेंट महज 100 यूआन ही चार्ज करता है। भविष्य में इस तरह के रेस्टोरेंट बनाने के लिए यह कॉन्सेप्ट चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने तैयार किया है। कंपनी का प्लान रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से सभी सेक्टरों में बदलाव करना है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/in-china-microwave-sized-robots-take-over-waiters-at-restaurant-5931935.html
0 Comments: