
अमेरिका के इंडियाना में एक 8 साल के बच्चे की ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, लड़के ने नाश्ता समझकर खतरनाक मात्रा से 180 गुना ज्यादा नशीला मेथ (एक तरह का नशीला पदार्थ) खा लिया था। मामले में पुलिस ने लड़के के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि 41 साल के गिल्बर्ट कोलमैन ने अपने घर की खाने की प्लेट पर ड्रग्स भर कर रखे थे। उसके बेटे ने भूख के चलते गलती से इसे ही खा लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/8-years-old-boy-died-after-misunderstanding-drugs-for-food-kept-in-eating-plate-5931997.html
0 Comments: