
नॉर्वे 2025 तक बैटरी से चलने वाले विमान लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ये 25 से 30 सीटर होंगे। हाल ही में यहां के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर केतिल-सोल्विक ओल्सन और एयरपोर्ट कंपनी एविनोर के प्रमुख डैग फाक पीटरसन ने ऐसे ही दो सीटों वाले विमान में एकसाथ यात्रा की। इसे स्लोवेनिया की कंपनी पिपिस्ट्रल ने बनाया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/norway-plans-for-new-generation-electric-planes-5943829.html
0 Comments: