
ऑस्ट्रेलिया में सत्तासीन लिबरल पार्टी में उठे विवादों के बीच मैल्कम टर्नबुल को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पार्टी के नेता स्कॉट मॉरिसन देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। टर्नबुल पर पिछले काफी समय से अपनी मध्यस्थता वाली नीतियों और खराब मतदान को लेकर पार्टी के अंदर ही दबाव बनाया जा रहा था। शुक्रवार को आंतरिक मतदान में मॉरिसन ने जीत हासिल की। उन्होंने टर्नबुल के खिलाफ आवाज उठाने वाली गृहमंत्री पीटर डटन को 45-40 के अंतर से हराया। पार्टी से अलग-थलग चल रहे टर्नबुल इस चुनाव में नहीं खड़े थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/scott-morrison-elected-new-prime-minister-of-australia-after-malcolm-turnbull-ousted-5944197.html
0 Comments: