वर्ल्ड कप के सबसे चर्चित खिलाड़ी एम्बाप्पे साढ़े तीन करोड़ रुपए की अपनी पूरी कमाई दान करेंगे

फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे ने वर्ल्ड कप से हुई सारी कमाई को एक चैरिटी संस्था को देने का फैसला किया है। यंग प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप खिताब पाने वाले एम्बाप्पे ने पूरे टूर्नामेंट में चार गोल कर फ्रांस को जिताने में अहम योगदान दिया। एम्बाप्पे को साढ़े तीन करोड़ रुपए की कमाई हुई। इस कमाई को वे अस्पताल में इलाज करा रहे और दिव्यांग बच्चों के लिए दान करेंगे। यह रकम वे चैरिटी संस्था प्रीमियर्स डी कोर्डी को देंगे जो खेलों से जुड़ा सामान मुफ्त में मुहैया कराती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/kylian-mbappe-will-donate-world-cup-earnings-to-charity-5917878.html

0 Comments: