
तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल, कोच चंडिगा हाथरूसिंघा और मैनेजर असंका गुरूसिंहा पर चार वनडे और दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगाया है। आईसीसी की स्वतंत्र जांच समिति ने इन तीनों पर यह प्रतिबंध लगाया है। इन तीनों के खाते में कुल आठ निगेटिव प्वाइंट आ गए, जिसके कारण इन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/srilanka-captain-coach-suspended-for-4-odis-2-tests-for-ball-tempering-5918027.html
0 Comments: