
फुटबॉल विश्व कप में रविवार को प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज के दो मुकाबले होंगे। पहला- स्पेन और रूस, दूसरा- क्रोएशिया और डेनमार्क के बीच खेला जाएगा। दोनों मैच में जीतने वाली टीमें आखिरी 8 में जगह बनाएंगी, जबकि हारने वाली टीम का विश्व कप में सफर खत्म हो जाएगा। रूस विश्व कप में पहली बार अगले दौर में पहुंचा है। हालांकि तत्कालीन सोवियत संघ ने 8 बार अगले दौर में जगह बनाई थी। 2010 के चैम्पियन स्पेन ने 10वीं बार दूसरे दौर में जगह बनाई है। क्रोएशिया की टीम 20 साल बाद दूसरे दौर में पहुंची है। डेनमार्क 16 साल बाद आखिरी 16 में जगह बना पाया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-fifa-world-cup-spain-vs-russia-croatia-vs-denmark-preview-live-news-and-updates-5906996.html
0 Comments: