
विश्व कप में शनिवार को हुए पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हरा दिया। विश्व कप में अर्जेंटीना के खिलाफ फ्रांस की यह पहली जीत है। इससे पहले दोनों के बीच 2 मैच हुए। दोनों में अर्जेंटीना जीता था। फ्रांस के लिए एम्बाप्पे ने 64वें और 68वें मिनट में गोल किए। वहीं बेंजामिन पवार्ड ने 57वें और एंटोनी ग्रिजमैन ने 13वें मिनट में गोल किए। अर्जेंटीना के लिए एंजेल डी मारिया ने 41वें, लियोनेल मेसी के पास पर ग्रेब्रियल मर्काडो ने 48वें मिनट और एगुएरो ने इंजरी टाइम में 90+3 मिनट में गोल किए। मेसी ने विश्व कप में 8 नॉक आउट मैच में 756 मिनट बिताए लेकिन एक भी गोल नहीं कर सके। अब क्वार्टर फाइनल में 6 जुलाई को फ्रांस का सामना उरुग्वे से होगा। उरुग्वे ने पुर्तगाल को दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में 2-1 से हराया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-2018-france-vs-argentina-live-and-updates-5906868.html
0 Comments: