
दुनिया का हर नेता डोनाल्ड ट्रम्प की हां में हां मिला दे, ये जरूरी नहीं। हाल ही में नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री ने ट्रम्प के ओवल ऑफिस में बाकायदा रिपोर्टर्स के बीच उन्हें न बोल दिया। ट्रम्प और रट के बीच में महज पांच मिनट की मुलाकात हुई। इसमें यूरोपीय यूनियन (ईयू) के साथ व्यापार को लेकर चल रहे विवाद पर बात हुई। नीदरलैंड्स भी ईयू में शामिल है। ट्रम्प ने कहा कि मुद्दे को अनसुलझा छोड़कर मैं चला गया था। मैं अब भी सकारात्मक हूं। रट ने ट्रम्प की बात बीच में काटी और हंसते हुए कहा, नहीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/dutch-prime-minister-says-no-to-trump-at-meeting-in-oval-office-5909369.html
0 Comments: