जाकिर नाइक ने कहा- अभी भारत आने का कोई इरादा नहीं: मीडिया रिपोर्ट्स में की गई थी लौटने की पुष्टि

नई दिल्ली. विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाईक ने भारत लौटने की बातों को नकारा है। बुधवार को जारी बयान में नाईक ने कहा, मेरे भारत लौटने की खबर पूरी तरह निराधार और गलत है। मेरा तब तक भारत लौटने का इरादा नहीं है, जब तक मैं अपने आप को अनुचित कार्रवाई से सुरक्षित नहीं महसूस कर लेता। जब मुझे लगेगा कि सरकार मेरे साथ न्यायपूर्ण है, तब मैं जरूर अपने देश वापस लौटुंगा।”

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/controversial-islamic-preacher-zakir-naik-denies-media-reports-which-claimed-to-india-5909394.html

0 Comments: