
एस्टोरिया (ओरेगन). करीब 50 अवैध भारतीय अप्रवासियों के साथ ओरेगन की शेरीडैन जेल में अपराधियों जैसा व्यवहार हो रहा है। जेल में बंद अवैध अप्रवासियों को मुफ्त कानूनी मदद मुहैया कराने वाली लीगल फर्म इनोवेशन लैब से जुड़ी नवनीत कौर ने न्यूज एजेंसी को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा- 123 अवैध अप्रवासियों को जेल में रखा गया है। इनमें 52 भारतीय हैं और ज्यादातर सिख हैं। इन्हें 24 घंटे हथकड़ी में रखा जाता है, खाना खाते वक्त भी हथकड़ी लगी रहती है। संगीन अपराध करने वाले मुजरिम के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता। ट्रम्प की सख्त अप्रवासी नीति का लगातार विरोध हो रहा है। अमेरिकी प्रशासन ने पिछले दिनों 19 अप्रैल से 31 अप्रैल के बीच 2000 से ज्यादा बच्चों के उनके माता-पिता और अभिभावकों से अलग करने का फैसला लिया था। हालांकि, चौतरफा निंदा और विरोध होने के बाद ये फैसला वापस ले लिया गया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/illegal-indian-immigrants-treated-as-criminals-said-legal-advocacy-groups-5918037.html
0 Comments: