
इंडोनेशिया में मगरमच्छ के हमले में एक शख्स की मौत का बदला लेने के लिए लोगों ने 292 मगरमच्छों को मार दिया। यह घटना देश के वेस्ट पपुआ प्रांत की है। सुगिटो नाम का शख्स शनिवार को तालाब के पास चारा इकट्ठा करने आया था। तभी कुछ मगरमच्छों ने उस पर हमला कर दिया। बाद में उसकी मौत हो गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/mob-in-indonesia-slaughtered-292-crocodiles-in-revenge-attack-5918074.html
0 Comments: