विम्बलडन: जोकोविक ने सेमीफाइनल में नडाल को हराया, खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के एंडरसन से भिड़ंत

सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने शनिवार को यहां स्पेन के राफेल नडाल को हराकर विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। जोकोविक ने 5 घंटे 15 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल को 6-4, 3-6, 7-6, 3-6, 10-8 से हराया। जोकोविक का रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से मुकाबला होगा। एंडरसन ने सेमीफाइनल में अमेरिका के जॉन इस्नर को हराया। एंडरसन ने विम्बलडन के इतिहास में सबसे लंबे सेमीफाइनल (6 घंटे 36 मिनट) में इस्नर को 7-6, 6-7, 6-7, 6-4, 26-24 से मात दी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/novak-djokovic-beats-rafael-nadal-in-wimbledon-semifinal-5916794.html

0 Comments: