बैडमिंटन: थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंची सिंधु, इंडोनेशिया की तुनजुंग को दी मात

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को 23-11, 16-21, 21-9 से हराया। अब फाइनल में उनका सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। ओलंपिक पदक विजेता सिंधु टूर्नामेंट में चुनौती पेश करने वाली इकलौती भारतीय बची हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/pv-sindhu-wins-in-thailand-open-badminton-semi-final-5916622.html

0 Comments: