
भोपाल. राजधानी की साइबर पुलिस ने एटीएम में स्कीमर लगाकर कार्ड क्लोन करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना हुसैन हाकम को मुंबई से गिरफ्तार किया है। 11 सदस्यीय इस गिरोह में चार युवतियां शामिल हैं। इसी गिरोह ने ही गुलमोहर स्थित शिवाय कॉम्प्लेक्स के एसबीआई एटीएम में स्कीमर से कार्ड क्लोन कर लाखों रुपए निकाल लिए थे। गिरोह देशभर में कई शहरों में वारदातों को अंजाम दे चुका है, साइबर पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। शिवाय कॉम्प्लेक्स मेें वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने क्लोन कार्ड से ही भोपाल से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट का टिकट बुक कराया था। अहमदाबाद पहुंचकर आरोपियों ने रुपए निकाले थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/gang-of-gangs-extracting-lakhs-of-rupees-by-cloning-cord-5920167.html
0 Comments: