12वीं में पढ़ने वाली मनु भाकर ने दो साल पहले उठाई थी पिस्टल और बन गईं देश की सबसे छोटी 'गोल्डन गर्ल'

मनु भाकर 12वीं क्लास में पढ़ती हैं, और दो साल पहले तक वह बाक्सिंग, कराटे और अन्य खेलों में हिस्सा लेती थीं, लेकिन इन सबसे अलग आज उनकी पहचान दुनिया में एक बेहतरीन निशानेबाज़ के तौर पर है। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने ऐसा निशाना साधा कि गोल्ड मेडल उनकी झोली में आ गिरा। उनका निशाना कितना अचूक है इसका अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि इस साल सीनियर वर्ल्ड कप में एक नहीं दो-दो गोल्ड मेडल जीते। इसके साथ ही वह सीनियर लेवल में ये कारनामा करने वाली देश की सबसे छोटी गोल्डन गर्ल बन गईं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/pistol-was-raised-two-years-ago-and-became-the-countrys-youngest-golden-girl-5920334.html

0 Comments: