
जर्मनी के फुटबॉलर मेसुत ओजिल ने सोमवार को ऐलान किया कि अब वे राष्ट्रीय टीम से नहीं खेलेंगे। उनका आरोप है कि मूल रूप से तुर्की का होने के कारण उन पर नस्लवादी टिप्पणियां की जाती हैं और अपमान होता है। हालिया वर्षों में नस्लवाद के मुद्दे पर वे पहले खिलाड़ी हैं, जिसने इतना कड़ा फैसला लिया है। उनके बयान पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मेसुत का समर्थन किया। सानिया ने कहा कि नस्लवाद नहीं होना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/german-football-team-dispute-over-racism-midfielder-mesut-ozil-announce-will-not-to-play-5922920.html
0 Comments: