टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के गेंदबाज एंडरसन ने कहा- विराट झूठ बोलते हैं कि उन्हें अपने रनों की परवाह नहीं

लंदन. भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि भारतीय कप्तान यहां रन बनाने को बेताब हैं। उन्होंने कहा- अगर विराट ये कहते हैं कि जब तक भारत को जीत मिलती है, तब तक उनका रन बनाना मायने नहीं रखता है तो वे झूठ कह रहे हैं। इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले विराट ने कहा था कि वे अपनी फॉर्म को लेकर परेशान होने की बजाय, खेल का लुत्फ उठाएंगे। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम पहला टेस्ट 1 अगस्त को खेलेगी। इससे पहले 2014 के इंग्लैंड दौरे पर कोहली ने 5 टेस्ट मैचों में महज 134 रन बनाए थे। हालांकि, भारत में इंग्लैंड के खिलाफ 2016-17 में खेली गई श्रृंखला में उन्होंने 655 रन बनाए थे और टीम को 4-0 से जीत मिली थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/england-pace-bowler-james-anderson-said-virat-kohli-lying-his-runs-dont-matter-5922870.html

0 Comments: