देश-विदेश में 8 हजार से ज्यादा भक्त हैं बड़वाले महादेव के, रोज आरती में ऑनलाइन होते हैं शामिल

यह मंदिर काफी प्राचीन है। यहां से हर वर्ष महाशिवरात्रि पर शिव बारात भी निकाली जाती है। मंदिर सेवा समिति के संजय अग्रवाल ने बताया कि उज्जैन में महाकाल मंदिर के बाद संभवत: प्रदेश का यह पहला ऐसा मंदिर है, जहां नियमित रूप से फेसबुक पर बाबा बटेश्वर के पूजा व शृंगार के दर्शन ऑनलाइन कराए जाते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/badwale-online-aarati-mahadev-by-devotees-of-the-country-and-abroad-5909075.html

0 Comments: