
सतनाभोपाल। सतना में दो दिन पूर्व दुष्कर्म की शिकार चार साल की बच्ची की हालत गंभीर है। दर्द से सिसकती यह बच्ची बार-बार रो पड़ती है। माता-पिता गोदी में उठाकर उसे ढांढस बंधाते हैं। मंगलवार को उसे एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया है। माता-पिता और दादी-नानी भी उसके साथ हैं। रविवार देर रात 25 साल के महेन्द्रराज ने बच्ची को घर से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया था और मरणासन्न अवस्था में जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/latest-bhopal-LCL-dushkarm-satna-case-4-year-old-baby-air-ambulance-to-delhi-aiims-934-NOR.html
0 Comments: