
विश्व कप के चौथे और आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया ने पेनल्टी शूट आउट में मेजबान रूस को 4-3 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही क्रोएशिया ने 1998 के बाद पहली बार आखिरी 4 में जगह बनाई। मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल और किया और लेकिन स्कोर तब भी 2-2 की बराबरी पर ही रहा। उसके बाद मैच का निर्णय पेनल्टी शूट आउट से हुआ। क्रोएशिया के लिए क्रेमेरिच ने 39वें और डोमागोज विदा ने 101वें मिनट में गोल किया। वहीं, रूस के लिए डेनिस चेरीशेव ने 31वें और मारियो फर्नांडेस ने 115वें मिनट में गोल किया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/worldcup-2018-qaurter-final-russia-vs-croatia-live-and-update-5911803.html
0 Comments: