
फुटबॉल विश्व कप के तीसरे क्वार्टर फाइनल में शनिवार को इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से हरा दिया। इंग्लैंड 28 साल बाद और तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। इससे पहले वह 1966 और 1990 में आखिरी 4 में पहुंचा था। वहीं स्वीडन का 24 साल बाद आखिरी 4 में पहुंचने का सपना टूट गया। दोनों टीमों की बीच यह 25वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। इसमें से इंग्लैंड ने 9 मैच अपने नाम किए हैं। स्वीडन 7 मैच जीतने में सफल रहा, जबकि 9 ड्रॉ पर छूटे। इंग्लैंड और स्वीडन के बीच विश्वकप में इससे पहले दो मुकाबले हुए थे और दोनों ड्रॉ रहे थे। 2002 में हुआ मैच 1-1 और 2006 में 2-2 से बराबरी पर छूटा था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-2018-qaurter-final-england-vs-sweden-live-and-updates-5911728.html
0 Comments: