पाकिस्तान: पांच साल में 30% गैर-मुस्लिम वोटर बढ़े; इनमें 17 लाख हिंदू, अल्पसंख्यकों में सबसे ज्यादा

पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने गैर-मुस्लिम वोटरों के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, 5 साल के भीतर पाकिस्तान में गैर-मुस्लिम वोटरों (अल्पसंख्यक समुदाय) की संख्या में 30% इजाफा हुआ। 2013 में इनकी संख्या 27 लाख थी, जो बढ़कर 36 लाख हो गई है। इनमें हिंदू वोटर (कुल17 लाख) पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर 16 लाख ईसाई वोटर हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/pakistan/news/pakistan-non-muslim-voters-rise-by-30-percent-hindus-maintain-majority-5908067.html

Related Posts:

0 Comments: