पानी की दिक्कत दूर करने के लिए 12 हजार किमी दूर अंटार्कटिका से आइसबर्ग खींचकर लाएगा यूएई

मध्य पूर्व में अपने गर्म और सूखे रेगिस्तानों के लिए लोकप्रिय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पर्यटकों को जल्द ही बर्फ का पहाड़ देखने को मिल सकता है। ‘नेशनल एडवाइजरी ब्यूरो लिमिटेड’ नाम की निजी कंपनी ने 2020 तक अंटार्कटिका से एक बर्फ का पहाड़ (आइसबर्ग) देश के फुजैराह तट तक खींच के लाने की योजना बनाई है। इस परियोजना पर 50 से 120 मिलियन डॉलर्स (करीब 343 करोड़ से 824 करोड़ रुपए) के खर्च का अनुमान लगाया गया है। कंपनी ने रविवार को प्रोजेक्ट के ऐलान के दौरान बताया कि इसके लिए 2019 से ट्रायल शुरू कर दिए जाएंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/middle-east/news/uae-private-company-to-launch-project-to-tow-antarctica-iceberg-to-its-own-coast-5907992.html

Related Posts:

0 Comments: