फीफा यूराेप v/s लैटिन अमेरिका: 77 देशों ने कम से कम एक बार वर्ल्डकप खेला, खिताब 8 टीमों को

वर्ल्ड कप में दुनियाभर की 32 टीमें खेलेंगी। पर खिताब की दावेदार सिर्फ यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी टीमें ही हैं। अब तक सभी 20 विश्व खिताब इन दो महादेशों की टीमों ने ही जीते हैं। किसी दूसरे महादेश की टीम तो आज तक फाइनल में नहीं पहुंची है। रूस में यूरोप की 14 जबकि लैटिन अमेरिका की पांच टीमें शामिल हो रही हैं। इसके अलावा एशिया और अफ्रीका की पांच-पांच जबकि अमेरिकन-कैरेबियन की तीन टीमों को शामिल होने का मौका मिला है। इनमें से 20 टीमें 2014 में भी उतरी थीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-football-comparison-between-europe-and-latin-america-teams-5891117.html

0 Comments: