विराट ने कराया अपनी दाढ़ी का इंश्योरेंस, लोकेश राहुल ने शेयर किया वीडियो

विराट कोहली के बियर्ड (दाढ़ी) प्रेम के बारे में उनके फैन्स को अच्छे से पता है। IPL के दौरान दिए एक इंटरव्यू में भी विराट ने कहा था कि बियर्ड मुझ पर अच्छी लगती हैं, इसलिए मैं उसे नहीं कटवाऊंगा'। वहीं अब टीम में उनके साथी और इंडियन बैट्समैन लोकेश राहुल ने भी एक ट्वीट करते हुए विराट के इस प्यार के बारे में बड़ी बात का खुलासा किया है। अपने ट्वीट में लोकेश ने एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया जिसके साथ उन्होंने लिखा, कि विराट ने अब अपनी दाढ़ी का बीमा भी करवा लिया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/lokesh-rahul-unveiled-virat-kolhi-got-his-beard-insured-5891178.html

0 Comments: