FIFA World Cup 2018 Uruguay vs Egypt: फीफा वर्ल्ड कप में आज उरुग्वे का मुकाबला मिस्र से

FIFA World Cup 2018 की शुरुआत हो चुकी है। आज उरुग्वे और मिस्र यानी इजिप्ट की टीमें अपना-अपना सफर शुरू करेंगी। मिस्र के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है और वो इस यादगार लम्हे को संजो के रखना चाहेगी। वैसे तो दोनों ही टीमों की ख्वाहिश विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-2018-uruguay-vs-egypt-match-news-and-updates-5895716.html

0 Comments: