फुटबॉल वर्ल्ड कप में आज होंगे तीन मुकाबले, स्पेन-पुर्तगाल मैच पर सबकी नजर

फुटबॉल विश्व कप के दूसरे दिन शुक्रवार को 3 मुकाबले होंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से लुझनिकी स्टेडियम में मिस्र और उरुग्वे, दूसरा रात 8:30 बजे से सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में मोरक्को और ईरान और तीसरा रात 11:30 बजे से सोच्ची में पुर्तगाल और स्पेन के बीच खेला जाएगा। दिलचस्प बात ये है कि रियल मैड्रिड से खेलने वाले सर्जियो रेमोस और क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस मैच में आमने-सामने होंगे। स्पेन के कप्तान रेमोस और पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-2018-2nd-day-matches-5895687.html

0 Comments: