
राजधानी में 11 मई को विश्वकर्मा नगर क्षेत्र के एक मकान में अनैतिक कार्य करते हुए पकड़ी गईं दो विदेशी लड़कियों में से एक की एचआईवी पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरी लड़की को चार सप्ताह से गर्भवती है। अदालत ने गर्भवती को गर्भपात की अनुमति दे दी है। भोपाल में पिछले महीने दो स्थानों पर पकड़े गए रैकेट में 3 विदेशी और नगालैंड की लड़कियां शामिल थीं। जेल में हुई जांच के दौरान इनमें से एक की रिपोर्ट एचआईवी पॉजीटिव आई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/forigen-girl-hiv-positive-involved-in-unethical-work-5896568.html
0 Comments: