
चीन के लिए जासूसी करने वाले अमेरिका के एक पूर्व खुफिया अधिकारी पर मंगलवार को सिएटल की कोर्ट में आरोप तय किए गए। अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, 58 साल के रॉन रॉकवेल हानसेन ने अमेरिका में एजेंट की तरह काम करने के लिए चीन से कम से कम 8 लाख डॉलर्स लिए थे। उसे शनिवार को तब गिरफ्तार किया गया जब वो सिएटल एयरपोर्ट से चीन की फ्लाइट पकड़ने जा रहा था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/us-arrests-ex-intelligence-officer-for-trying-to-spy-for-china-news-and-updates-5888065.html
0 Comments: