मलेशिया में भारतीय मूल का वकील बना अटॉर्नी जनरल, मलेशिया में 55 साल के इतिहास में पहली बार इस पद पहुंचा अल्पसंख्यक

मलेशिया के राजा ने देश के नए अटॉर्नी जनरल के तौर पर एक भारतीय मूल के शख्स को नियुक्त किया। सोमवार को रॉयल पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सुल्तान मोहम्मद पंचम ने अटॉर्नी जनरल मोहम्मद अपंदी अली को हटा दिया है और उनकी जगह टॉमी थॉमस को उनके पद पर नियुक्त किया गया है। मलेशिया में 55 सालों में ये पहली बार है कि किसी अल्पसंख्यक वर्ग के शख्स को इस पद पर नियुक्त किया गया हो।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/indian-origin-legal-eagle-tommy-thomas-to-be-malaysias-new-attorney-general-5888072.html

Related Posts:

0 Comments: