
सऊदी अरब से भारत छूटकर आई अमीना नाम की महिला ने अपने साथ हुए क्रूरता के किस्से बयां किए हैं। अमीना बेगम हैदराबाद की रहने वाली है और उसे भारतीय एम्बेसी की मदद से इसी साल फरवरी में छुड़ाया गया है। उसने एएनआई को बताया सऊदी में उसे ब्यूटीशियन की जॉब दिलाने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एजेंट ने उसे बच्चा संभालने का काम दिलाया, लेकिन कुछ दिन बाद उसे घर की नौकरानी ही बना लिया गया। यहां उसे बुरी तरह मारा-पीटा जाता और गाली-गलौंच की जाती थी। कई बार खाना भी नहीं मिलता।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/woman-rescued-from-saudi-arabia-narrates-her-ordeal-5891644.html
0 Comments: