
सुरक्षित देशों की सालाना सूची में भारत 29वें नंबर पर है। पिछली बार वह 63वें स्थान पर था। यानी सुरक्षा के लिहाज से उसने 34 पायदान की छलांग लगाई है। गैलप इंटरनेशनल की ताजा सर्वे रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। सिंगापुर लगातार दूसरे साल सबसे सुरक्षित देश है, जबकि वेनेजुएला सबसे खतरनाक है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/gallup-international-global-law-and-order-report-venezuela-most-dangerous-singapore-safest-5891655.html
0 Comments: