
मलेशिया के सेलांगोर राज्य के मुतिआरा दामनसारा में गुरुवार को एक मोबाइल फोन फटने से सरकारी वित्तीय संस्थान क्रैडल फंड के सीईओ नाजरीन हसन की मौत हो गई। ये संस्थान सरकार के वित्त विभाग के तहत आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका नाजरीन के बेडरूम में चार्जिंग के दौरान हुआ। इससे रूम में आग लग गई। बिस्तर भी बुरी तरह जल गया। उधर, पुलिस का दावा है कि नाजरीन की मौत आग लगने के बाद दम घुटने से हुई। लेकिन, क्रैडल फंड ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उनकी मौत मोबाइल फटने के बाद आईं चोटों से हुई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/malaysian-ceo-dies-after-smartphone-explodes-while-charging-5900052.html
0 Comments: