
मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में अपने 265 उम्मीदवार उतारेगा। इसके लिए उसके बेटे हाफिज तल्हा सईद और दामाद खालिद वलीद ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जानकारी के मुताबिक, तल्हा लाहौर से 200 किलोमीटर दूर स्थित सरगोधा से चुनाव लड़ेगा। सरगोधा हाफिज सईद का पैतृक शहर है। खालिद वलीद लाहौर से चुनाव लड़ेगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/pakistan/news/hafiz-saeed-son-and-son-in-law-among-265-jud-candidates-in-pakistan-elections-5900258.html
0 Comments: