
उड़ीसा में कचरे की ट्रॉली पर रखे बुजर्ग महिला के शव की फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। शव ट्रॉली पर काले रंग की पॉलीथिन में लपेटकर रखा हुआ है। फोटो वायरल होने के बाद अथॉरिटी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अफसरों ने बताया कि महिला की डेडबॉडी को पॉलीथिन में लपेटकर एक बाजार से ले जाया जा रहा था। वहीं, इसकी लाश ले जाने में इस्तेमाल की गई ट्रॉली म्युनिसिपलिटी की थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/disrespect-to-dead-body-carried-on-garbage-trolley-5888288.html
0 Comments: