
अमेरिका में आखिरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझती एक महिला ने आखिरकार जिंदगी की जंग जीत ली। डॉक्टरों ने ऐलान कर दिया था कि 52 साल की जूडी पर्किन्स कैंसर के चलते तीन महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रहेगी, लेकिन तीन महीने नहीं करीब दो साल गुजर गए हैं और जूडी बिल्कुल फिट हैं। उनकी बॉडी में कैंसर का नामोनिशान तक नहीं है। हालांकि, यूएस रिसर्चर्स के मुताबिक, ये सबकुछ नई थैरेपी के चलते ही संभव हो सका।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/remarkable-therapy-beats-terminal-breast-cancer-5888358.html
0 Comments: