ट्रम्प ने कहा- अमेरिका में मेरिट पर लोग आएं, हमें ऐसे लोग नहीं चाहते जिन्हें उनका देश ही कचरा मानता हो

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका में अवैध शरणार्थियों को आने से रोकने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा- वे चाहते हैं कि अमेरिका में लोग कानूनी ढंग से आएं। ट्रम्प ने शुक्रवार को शरणार्थियों के हमलों में मारे लोगों के परिवारों से मुलाकात की। इससे पहले ट्रम्प को शरणार्थियों परिवारों से उनके बच्चों को अलग करने के फैसले को विरोध के बाद वापस लेना पड़ा था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/trump-vows-to-secure-borders-says-wants-merit-based-people-to-come-inside-us-5901475.html

0 Comments: