
पाकिस्तान की दो महिला पायलट कैप्टन मरियम मसूद और फर्स्ट ऑफिसर शुमायला मजहर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। दोनों ने हाल ही में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट को गिलगित इलाके में उड़ाया। यह इलाका डेथ जोन कहलाता है क्योंकि वहां 23 हजार फीट ऊंचे कई पहाड़ हैं। इस प्लेन ने इस्लामाबाद से उड़ान भरी थी और गिलगित-बाल्टिस्तान से लौट आया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/two-pakistani-women-pilots-applauded-for-bravery-5901447.html
0 Comments: