दुनिया का सबसे अमीर देश पड़ गया था बिल्कुल अकेला, फरिश्ता बनकर आईं गायें

कतर के लिए खाड़ी देशों से दुश्मनी भी तरक्की लेकर आई। इस दौरान कतर ने खुद को हर तरह से मजबूत कर लिया। दुनिया के इस सबसे अमीर देश में एक डेयरी तक नहीं थीं। सऊदी ने विवाद के चलते सप्लाई बंद की तो यहां गायों के एयरकंडीशंड बाड़े खुल गए, जहां दूध निकालने के लिए मशीनें लगी हुई हैं। ये तस्वीर कतर के ही बलाडना फार्म की है, जहां इस वक्त 10 हजार गायें रहती हैं। इसमें से ज्यादातर अमेरिका के कैलिफोर्निया, अरिजोना और विस्कॉनसिन से लाई गई हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/qatar-after-a-year-of-blockade-5889198.html

0 Comments: