आने वाले सालों में एक दिन में होंगे 25 घंटे, चंद्रमा की वजह से होगा ऐसा

जिंदगी में बढ़ती दौड़भाग की वजह से कई बार लोगों को दिन के 24 घंटे भी कम लगते हैं और ऐसे लोग अक्सर ये कहते सुने जा सकते हैं, कि काश दिन में कुछ घंटे और बढ़ जाते। अब कुछ और घंटों का तो पता नहीं, लेकिन भूगर्भशास्त्रियों का कहना है कि आने वाले सालों में दिन में 24 घंटे की बजाए 25 घंटे हुआ करेंगे। इसके पीछे चंद्रमा की धीमी गति जिम्मेदार है जिसकी वजह से दिन लंबा होता जा रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/earth-might-have-25-hours-in-a-day-in-the-future-5889221.html

Related Posts:

0 Comments: