
ब्रिटेन के एपसम में लेडीज डे के नाम पर जमकर शराब चली। यहां फैंसी ड्रेसेज में आई महिलाएं शराब के नशे में इतना चूर हो गईं कि जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। कोई सड़क पर ही सो गई तो कोई पार्क में, किसी ने तो डस्टबिन को ही अपना घर बना लिया। मजेदार बात ये रही कि इस जश्न में ब्रिटेन के कई जाने-माने स्टार्स भी पहुंचे और खूब मस्ती की।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/epsom-ladies-day-turns-to-booze-party-5885857.html
0 Comments: