
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के बीच एक बार फिर 12 जून को सिंगापुर में मुलाकात तय हो गई है। व्हाईट हाउस में शुक्रवार को तानाशाह के करीबी जनरल किम योंग-चोल से मिलने के बाद ट्रम्प ने इस मीटिंग का ऐलान किया। बता दें कि पिछले महीने ही ट्रम्प ने एक ट्वीट कर किम जोंग के साथ मुलाकात की तारीख और जगह तय किए थे। हालांकि, पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया के भड़काऊ रवैये का हवाला देते हुए उन्होंने निर्धारित मीटिंग को रद्द कर दिया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/after-meeting-north-korean-general-trump-says-june-12-summit-with-kim-jong-un-is-back-on-5885637.html
0 Comments: