
अमेरिका में टेक्सास के एक सरकारी अफसर को कोर्ट ने 50 साल जेल की सजा सुनाई है। गिलबर्टो एसकेमिला (53) सैन बेनिटो के बालसुधार गृह में तैनात था। उसे सरकारी खजाने से 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ 21 लाख रुपए) के दुरुपयोग का दोषी पाया गया है। वह 2008 से 2017 तक सरकारी पैसे से एक नॉनवेज डिश बुलाता रहा और उसे बेचकर फायदा कमाता रहा। कोर्ट ने गिलबर्टो पर 10 हजार डॉलर (करीब 6 लाख 85 हजार रुपए) का जुर्माना भी लगाया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/american-officer-sentenced-to-50-years-for-stealing-1-5906081.html
0 Comments: